
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में कोतवाली थाना क्षेत्र के बिशनगढ़ रोड पर स्थित एक सुनसान जगह पर एक युवक का शव मिला है। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जालोर कोतवाली थाना के एएसआई मांगीलाल ने बताया कि जालोर के बिशनगढ़ रोड पर स्थित किया शोरूम के सामने एक खाली प्लाट में शनिवार को बागरा के रायथल गांव हाल गौडिजी निवासी भवरगिरी (38) पुत्र राणगिरी का शव मिला है। सूचना के बाद शहर में सनसनी फैल गई।
इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और देर शाम को पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
मांगीलाल ने बताया कि शव के पास एक बाइक व जहर की बोतल मिली हैं। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा कि भवरगिरी ने जहर खाकर आत्महत्या की हैं। हालांकि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। मृतक के भाई श्रवण गिरी ने लिखित रिपोर्ट देकर मर्ग दर्ज कराया है। जिसकी जांच की जा रही है।