
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के बागरा में 6 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी जालोर निवासी राहुल सैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं।
जालोर कोतवाल अरविन्द कुमार ने बताया कि बागरा रोड के हैप्पी डेज होटल के पास बागरा की ओर से जालोर आ रहे एक युवक की गतिविधि संदिग्ध लगने पर उसकी रोक कर तलाश ली। इसमें उसके कब्जे से 6 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने नागौर जिले के जालोडा थाना क्षेत्र के मेड़ता रोड हॉल जालोर के वासपुज्य चौक भंडारियों का वास निवासी राहुल सैन (20) पुत्र हनुमानाराम सैन के रूप में हुई जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर किया।
आरोपी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वह पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही हैं। कार्यवाही पुलिस टीम कोतवाल अरविंद कुमार, हेड कॉन्स्टेबल कालूराम, कॉन्स्टेबल धर्मपाल, राकेश कुमार, सुरेन्द्र, कैलाश कुमार रहे।