
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले के सांचौर डीएसपी कांबले शरण गोपीनाथ पर धमकाने के आरोप लगाकर शराब ठेकेदारों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने कहा कि डीएसपी कांबले दुकानदारों को परेशान करते हैं और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं।
ठेकेदारों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर डीएसपी के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। वहीं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि डीएसपी कांबले सांचौर में देशी और अंग्रेजी शराब की लाइसेंसी दुकान संचालकों को लगातार धमकी दे रहे हैं और उन्हें झूठे केसों में फंसाने के लिए भी धमका रहे हैं।
झूठे केसों में फंसाने का आरोप
ठेकेदार त्रिपालसिंह राणावत ने बताया कि आबकारी विभाग के शराब गोदाम से दुकान तक माल परमिट के तहत परिवहन किया जाता है, इस दौरान डीएसपी कांबले की ओर से परेशान किया जाता है। गाड़ी ड्राइवरों के साथ मारपीट कर उन्हें झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। दुकानों के आगे व गोदाम में खड़ी गाड़ियों को शराब दुकान से 5 से 7 किलो मीटर दूर ले जाकर झूठे केस बना जा रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
डीएसपी गलत तरीके से कार्रवाई करने के आरोप लगा शुक्रवार को शराब ठेकेदारों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सोमवार तक मामले का समाधान कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मांगें नहीं मानी गई तो सभी दुकानों को अनिश्चितकालीन समय तक बंद रखा जाएगा।


