
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जालौर-सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी ने बुधवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने कोरोना काल से पहले चलने वाली जयपुर-अहमदाबाद लोकल ट्रेन (54805/54806) को फिर से शुरू करने की मांग की।
वैकल्पिक रूप से उन्होंने जयपुर-मारवाड़ ट्रेन (19735/19736) को अहमदाबाद तक बढ़ाने का सुझाव दिया। साथ ही जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस को जालौर तक विस्तारित करने की मांग की। सांसद ने सालासर एक्सप्रेस और कामाख्या एक्सप्रेस को गांधीधाम वाया जालौर तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा।
चौधरी ने बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस को सप्ताह के सातों दिन चलाने की मांग की। पिंडवाड़ा स्टेशन पर आश्रम एक्सप्रेस, गरीब रथ और बैंगलोर एक्सप्रेस का ठहराव देने की मांग रखी। स्वरूपगंज स्टेशन के लिए हरिद्वार मेल, आश्रम एक्सप्रेस और गरीब रथ के ठहराव की मांग की।
उन्होंने डीएमयू ट्रेनों को फालना तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। पिंडवाड़ा लेवल क्रॉसिंग 104 पर आरयूबी का निर्माण शुरू करने की मांग की। बागरा-सिरोही-स्वरूपगंज नई रेल लाइन के लिए स्वीकृत फाइनल लोकेशन सर्वे को जल्द शुरू करने की मांग की।
रानीवाड़ा स्टेशन पर वॉशिंग/पिट लाइन, लोको पायलट विश्रामालय और कोच वाटर फिलिंग सिस्टम जैसी अनुरक्षण सुविधाएं स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। साथ ही जालौर और भीनमाल स्टेशनों पर लगेज और पार्सल सुविधा को पुनः शुरू करने की मांग की।


