
PALI SIROHI ONLINE
जालोर- राजस्थान ग्रामीण बैंक की सभी बैंकिंग सेवाएं 27 अगस्त से पूरी तरह से शुरू हो जाएंगी। बैंक में तकनीकी माइग्रेशन और सॉफ्टवेयर एकीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इसके चलते कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।
बैंक शाखा-जालोर के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश बरनवाल ने बताया कि पूर्ववर्ती राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक और बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के विलय के बाद राजस्थान ग्रामीण बैंक राज्य का एकमात्र क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बन गया है। यह बैंक करीब 1600 शाखाओं और 26 क्षेत्रीय
कार्यालयों के जरिए पूरे राजस्थान में काम कर रहा है। तकनीकी बदलाव के चलते ई-आरएमजीबी की सभी शाखाएं, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, एईपीएस और बैंक के बीसी चैनल पर लेनदेन 24 से 26 अगस्त तक बंद रहेंगे। चैक क्लीयरिंग की सभी प्रक्रियाएं 22 से 26 अगस्त तक बंद रहेंगी। बैंक की सभी सेवाएं 27 अगस्त से पहले की तरह चालू हो जाएंगी। बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे इस अवधि में होने वाली असुविधा को देखते हुए अपने वित्तीय लेनदेन तय समय के अनुसार करें।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान