
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में सरकारी टीचर के एक नाबालिग से रेप करने के मामले में 5 महीने बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन नाराज है। परिजन आज जालोर एसपी से मिले और कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार से अनशन पर बैठने की चेतावनी दी हैं।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी सरकारी टीचर है और वह नाबालिग के पड़ोस में ही रहता था। वह मासूम को अपने घर में खाना बनाने के नाम पर ले जाता और फिर दरिंदगी करता। विरोध करने पर डराता और धमकाता था।
18 जून 2025 की रात करीब 9 बजे पीड़िता अपने घर के एक कमरे में बैठी थी। इस दौरान आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा और छेड़छाड़ करते हुए रेप की कोशिश करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो मारपीट की। पीड़िता चिल्लाई तो परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्हें देख आरोपी मौके से भाग गया।
परिजनों ने 19 जून को बागरा थाना में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया। आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने जालोर एसपी व आईजी ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
घटना को करीब 5 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी हैं, जिससे नाराज परिजनों ने जालोर एसपी शैलेन्द्र सिंह ने को ज्ञापन देकर सोमवार से 12 गांवों के साथ कलेक्ट्रेट के सामने अनशन पर बैठने की चेतावनी दी।