
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-जालोर में बाइक से ड्यूटी पर जा रही महिला कॉन्स्टेबल को ट्रॉले ने कुचल दिया। कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने कॉन्स्टेबल को घटनास्थल के पास स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
घटना सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे सांचौर थाना क्षेत्र की है। महिला कॉन्स्टेबल चूकी खींचड़ डीएसपी ऑफिस में कार्यरत थीं। सुबह पति के साथ मंदिर में दर्शन करने गई थीं।
वहां से ऑफिस के लिए निकलीं। हादसे से 2 मिनट पहले पति को एक दुकान पर उतारा। 100 मीटर चलते ही ट्रॉले ने चूकी खींचड़ को कुचल दिया।
सांचौर थाना अधिकारी देवेंद्र कच्छवा ने बताया- सांचौर के डूंगरी गांव निवासी महिला कॉन्स्टेबल चूकी खींचड़ (37)
सांचौर डिप्टी ऑफिस में तैनात थीं। सुबह साढ़े 10 बजे बिलाल अस्पताल के आगे एक ट्रॉले ने कॉन्स्टेबल की बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चूकी को बिलाल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पति को दुकान पर छोड़कर ऑफिस जा रही थीं
महिला कॉन्स्टेबल के पति प्रकाश ने बताया कि सुबह 10 बजे मैं अपनी पत्नी चुकी खींचड़ के साथ बाइक से मंदिर गया था। मंदिर से लौटते समय पत्नी ने मुझे एक टाइल्स की दुकान पर उतार दिया और बाइक से ऑफिस के लिए निकल गई। टाइल्स की दुकान से 100 मीटर आगे जाते ही ट्रॉले ने पत्नी को कुचल दिया।
आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो मैं भी मौके पर पहुंचा। पास में स्थित बिलाल हॉस्पिटल में पत्नी को भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने चूकी को मृत घोषित कर दिया।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष बोले-सड़क की हालत खराब
व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरीश पुरोहित ने बताया-सांचौर से गुजरात बॉर्डर तक नेशनल हाईवे की हालत बेहद खराब है। कई स्थानों पर सड़क गड्डों में बदल चुकी है। जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। बिलाल अस्पताल के आगे भी सड़क बहुत खराब है।
4 साल से सांचौर सर्किल में तैनात थी महिला कॉन्स्टेबल
पुलिस ने बताया कि चूकी खींचड़ करीब 15 साल पहले पुलिस में भर्ती हुईं थीं। पिछले 4 साल से सांचौर सर्किल में तैनात थीं। पिछले एक साल से वे डीएसपी ऑफिस में कार्यरत थीं। उससे पहले सांचौर थाने में पोस्टेड थीं। साल 2005 में शादी हुई थी। बेटा कुलदीप (16) और बेटी कल्पना (11) हैं। बेटा जोधपुर में पढ़ाई कर रहा है।
सांचौर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया-परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद ट्रॉला चालक फरार हो गया था। पुलिस ने पीछा करके आरोपी ड्राइवर को पकड़ा।
