
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले के जीवाणा गांव के सांगाना क्षेत्र में खेत पर काम कर रही महिला के ऊपर बिजली का तार गिर गया। जिससे करंट लगने पर महिला की मौत हो गई। पास ही काम कर रही बेटी बचाने गई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। घायल बेटी का जीवाणा के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
जीवाणा चौकी प्रभारी वालाराम ने बताया कि जालोर सायला थाना क्षेत्र के जीवाणा के सांगाना गांव निवासी सुकी देवी (50) पत्नी घेवर सिंह रावणा राजपूत व उसकी बेटी सुमा कंवर उम्र 19 साल अपने खेत में चारा काट कर थी। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही सर्विस केबल महिला के ऊपर गिर गी। जिससे महिला को करंट लग गया। मां सुकी देवी को तड़पता देख पास ही काम कर रही 19 साल की बेटी सुमा कंवर दौड़ कर बचाने गई तो वह भी चपेट में आ गई।
महिला व बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग दौड़ कर वहां पहुंचे और महिला व बेटी को जीवाणा के निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सुकी देवी को मृत घोषित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं घायल बेटी सुमा कंवर का इलाज चल रहा है।


