
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जालोर-जालोर के उम्मेदपुर कस्बे के निकट स्थित डोडियाली गांव में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देवासी समुदाय के झोपड़े और मवेशियों के बाड़ों को अपनी चपेट में लेने वाली आग करीब 500 मीटर क्षेत्र में फैल गई। हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मवेशियों के बाड़े जलकर राख हो गए।
सूचना मिलते ही प्रशासन और दमकल विभाग सक्रिय हो गया। मौके पर आहोर एसडीएम सांवरमल रेगर, आरआई प्रेमसिंह परमार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। जालोर और तखतगढ़ से बुलाई गई चार दमकलों और ग्रामीणों के सहयोग से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
एसडीएम सांवरमल रेगर ने बताया कि आग पूरी तरह नियंत्रण में है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त दमकल बुलाई जाएगी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। पटवारी को नुकसान की रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। राहत कार्य में गजेन्द्रसिंह डोडियाली, एडवोकेट मांगीलाल चौधरी, कांग्रेस नेता ललित चौधरी सहित अनेक ग्रामीणों ने सहयोग किया।


