
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर से करीब 12 किमी दूर स्थित धवला गांव में सोमवार शाम को सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। साथी युवक गंभीर घायल हो गया। जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
चौकी प्रभारी ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया- सामतीपुरा निवासी सुरेश कुमार (28) पुत्र मांगीलाल भील (राणा) व अन्य साथी हड़मताराम पुत्र वागाराम भील बाइक से धवला गांव जा रहे थे। इसी दौरान धवला गांव से कुछ पहले ही बाइक अचानक फिसल गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से EMT दिनेश कुमार व एम्बुलेंस पायलट पुरणसिंह ने घायलों को जालोर के सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सुरेश को मृत घोषित किया। शव को पुलिस ने जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।


