
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी में मारे गए 26 पर्यटकों को शुक्रवार की शाम को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर में कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी। तथा आतंकी हमले का विरोध कर किया।
कांग्रेस प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत ने बताया-जालोर में शुक्रवार की शाम करीब 7.30 बजे संजय नगर स्थित राजीव गांधी भवन (कांग्रेस कार्यालय) में कश्मीर के पहलगाम में लोगों पर हुए हमले में मारे गए 26 लोगों को मोमबत्ती जलाकर व 5 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला जो कांग्रेस कार्यालय से रवाना होकर राजेन्द्र नगर से होते हुए अस्पताल चौराहा पहुंचे। जहां सभी हाथों में कैंडल लेकर निर्दोष पर्यटकों पर कायर आतंकियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना में 26 लोगों की मौत हुई थी। जिनको श्रद्धांजलि देने दी।
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष भरवलाल मेघवाल, जालोर विधानसभा प्रत्याशी रमिला मेघवाल, आहोर प्रत्याशी सरोज चौधरी, नेनसिंह राजपुरोहित, सवाराम पटेल, बसन्त सुथार, लक्ष्मण सांखला, रमेश सोलंकी, पीरसिंह मालपुरा, गीता श्री, भोमाराम मेघवाल, सवाईसिंह चम्पावत, मांगीलाल गर्ग, विरेन्द्र जोशी, सोनाराम मेघवाल, सीएल गहलोत, पुखराज माली, सुस्मिता गर्ग, बसीलाल माली, खसाराम परिहार, मदनलाल दहिया, सुरेश माली, सुरेश सोलंकी, वाहिद मेहर, चतराराम सुथार, सुरेश चौधरी थावना, महेन्द्र सोनगरा, जुल्फीकार अली भुट्टों, मुमताअली, उम्मेदसिंह चारण व देवाराम सांखला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


