
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर शहर के औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण में एक कैंपर कार में रखे 5 लाख रुपए कैश पार हो गए। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार जालोर निवासी ग्रेनाइट उद्यमी जेठाराम माली ने स्टाफ को भुगतान, ग्रेनाइट ब्लॉक समेत अन्य भुगतान के लिए 5 लाख रुपए शुक्रवार सुबह करीब 11.20 बजे बैंक से विड्राल किए। इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र में अपनी फैक्ट्री में पहुंचने से पहले किसी काम से खनिज विभाग कार्यालय में पहुंचे।
इस दौरान उनका कैश गाड़ी में ही पड़ा था। करीब 10 से 15 मिनट बाद लौटकर अपनी गाड़ी में पहुंचे तो 5 लाख रुपए नहीं थे। उद्यमी जेठाराम का कहना है कि उन्होंने गाड़ी के गेट व्यवस्थित बंद किए थे, लेकिन किसी शातिर ने संभवतः रेकी की और रुपए पार किए।
पुलिस और ग्रेनाइट उद्यमियों ने विभिन्न सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले। अभय कमांड के कुछ कैमरे खराब होने से फुटेज नहीं मिल पाए।
बाइकर्स संदिग्ध
ग्रेनाइट उद्यमी जेठाराम ने बताया कि रुपए की निकासी के बाद गाड़ी में रवाना होने के दौरान पीछे बाइक सवार युवक नजर आए। उनके हेलमेट पहनी थी। उसी पर शक है। क्योंकि आमतौर पर जालोर में बाइक सवार हेलमेट नहीं पहनते।
पिछले गेट बंद नहीं थे
ग्रेनाइट उद्यमी ने खनिज विभाग में पहुंचने से पहले गाड़ी लॉक की। लौटने पर नकदी मौजूद नहीं थी। गाड़ी के चारों गेट की जांच की तो पिछले गेट बंद नहीं हो रहे थे। यही कारण है कि चोर कुछ ही मिनटों में केश को गाड़ी से निकाल कर फरार हो गए।


