
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-शहर समेत जिले भर में अभी रिमझिम बारिश का दौर चल रहा हैं। सुबह से बादल छाए हुए है और बारिश का मौसम बना हुआ है। वही मौसम विभाग ने आज बारिश का यलो अलर्ट व 25-26 को ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ ही तेज बारिश की संभावना जताई है।जालोर में पिछले 4 दिन से मानसून सक्रिय है और जिले में अच्छी तो कई रिमझिम बारिश हुई हैं। हालांकि शुक्रवार की शाम से बारिश का दौर थमा हुआ हैं। लेकिन बादल छाए रहने व हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम सुहाना बना हुआ हैं।
जिसके प्रभाव से 24 घंटों में दिन के तापमान में 0.3 डिग्री गिरावट होकर 31.5 व रात के तापमान में 0.4 डिग्री गिरावट के साथ 25.7 डिग्री दर्ज किया गया। वही शुक्रवार को दिन का तापमान 31.8 व रात का तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया था।
प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय होने से जवाई बांध में भी लगातार सेई बांध से पानी की आवक हो रही हैं। जिससे रविवार की सुबह 8 बजे तक 00 फिट तक पहुंच गया हैं। जिससे किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
जालोर में 24 व 25 को ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विशेषज्ञ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जालोर में रविवार को बारिश का येलो अलर्ट, 24 व 25 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट के साथ भारी बारिश की संभावना जताई हैं। वही 26 अगस्त को फिर यलो अलर्ट के हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई हैं।