
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बागोड़ा में करीब 20 दिन पहले चोरी कर मंदिर से नकदी ले जाने के मामले में बागोड़ा पुलिस ने चोरी का एक आरोपी नरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मंदिर में हुई थी चोरी
बागोड़ा थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि बागोड़ा के वाटेरा गांव में बालाजी मंदिर में 26 जून की रात को अज्ञात चोरों के द्वारा दान पात्र तोड़ कर नकदी चोरी कर ले जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की। जिसके बाद बागोड़ा थाने के एएसआई किशनलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया।
आरोपी को घर से पकड़ा
टीम ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न रास्तों पर लगे सीसीटीवी व आधार पर जांच करते हुए चोरी करने का फरार आरोपी वाटेरा गांव निवासी नरेन्द्र कुमार (25) पुत्र जैसाराम मेघवाल को 15 जुलाई की शाम को उसके घर से गिरफ्तार किया।
वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। दानपात्र तोड़कर चुराई नकदी को फिर बरामदगी के प्रयास किए जा रहे उसके साथ ही बागोड़ा क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा हरी हैं। कार्रवाई टीम में एएसआई किशनलाल, कांस्टेबल शांतिलाल, शंकरलाल, उम्मेदसिंह मौजूद रहे।
*चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा बने राष्ट्रीय पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष*
https://palisirohionline.in/chamunderi-sarpanch-pradesh-adhyksh/
*अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.palisirohionline.news
*वीडियो*
https://youtu.be/rit8Rw9doJQ


