
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर की बागोड़ा पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी युवक भरताराम के कब्जे से अवैध देसी शराब के 40 पव्वे जब्त किए हैं। आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
जालोर एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चल रहा है। इसके तहत बागोड़ा थाना प्रभारी हुकमाराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सरहद राउता क्षेत्र में दबिश दी। इस कार्रवाई में बागोड़ा के लाखणी निवासी भरताराम (21) पुत्र बगदाराम भील के कब्जे से 40 पव्वे देसी शराब बरामद किए गए।
इसके बाद आरोपी तस्कर के खिलाफ बागोड़ा पुलिस ने आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 के अंतर्गत गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है। आगे की जांच कि जा रही हैं। कार्यवाही टीम हेड कॉन्स्टेबल हरीश कुमार, कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, प्रवीणकुमार, उम्मेदसिंह रहे।


