PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में बागरा थाना क्षेत्र के आकोली से बीसलसर जाने वाले रास्ता पर सोमवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। मृतक का शव मॉर्च्यूरी में रखवाया गया।
मृतक की पहचान पारसाराम देवासी के रूप में हुई
हेड कॉन्स्टेबल रामलाल ने बताया कि मृतक की पहचान भीनमाल के दासपा गांव निवासी पारसमल पुत्र सुजनाराम देवासी के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से जालोर की ओर जा रहा था। इस दौरान आकोली की तरफ से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दो घायलों को गुजरात रेफर किया गया
घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से बागरा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पारसाराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो घायल युवकों की पहचान आदित्य और हरसन के रूप में हुई है। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गुजरात के पालनपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लिया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा कर पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना को लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

