
PALI SIROHI ONLINE
जैतारण-आनंदपुर कालू थाना के बलाडा गांव में शनिवार दोपहर लेनदेन के विवाद को लेकर दो गुटों मैं
गैंगवार हो गया दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने सरियों व लाठियों से हमला बोल दिया। एक युवक गंभीर घायल हो गया जिसे जोधपुर रेफर किया भवानी सिंह ने बताया कि देवरिया निवासी राजेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दी की बलाडा गांव के पाबू खेड़ा निवासी मोहन देवासी के साथ उसका भाई जीवन पुत्र किशनसिंह के बीच लेन देन को लेकर उसके गांव गया
गांव में पहले से ही मोहन देवासी सहित दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने अचानक गाड़ियों पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी मारपीट के दौरान उसका भाई जीवनसिंह गम्भीर घायल हो गया। बदमाशों ने एक स्कार्पियो व स्विफ्ट कार में तोड़फोड़ की। ट्रैक्टर से खाई में धकेल दी। एक युवक कूट व अन्य युवक पिस्तौल लहराते नजर आया। डीएसपी सतेन्द्र नेगी के निर्देशन में टीमों को गठन कर बदमाशों की धरपकड़ शुरू की। इधर क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं व अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होने पर बदमाशों के हौसले बुलन्द हैं।


