
PALI SIROHI ONLINE
जैसलमेर-जैसलमेर के रामदेवरा में इन दिनों भादवा मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इन सबके बीच श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। कुछ लोग ग्राम पंचायत के टेंडर का हवाला देकर कस्बे के एंट्री पॉइंट पर श्रद्धालुओं से 100 रुपए की वसूली कर रहे हैं। अवैध वसूली के वीडियो भी सामने आए हैं।
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अवैध वसूली को लेकर सवाल उठाए हैं। सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा- देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर यहां पहुंचते हैं। इतनी दूर अपनी आस्था लेकर आने वाले यात्रियों के साथ ऐसा सलूक बिल्कुल बर्दाश्त योग्य नहीं है।
उन्होंने लिखा- श्रद्धालुओं को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उनकी आस्था, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) ने मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।पार्किंग के नाम पर वसूली के आरोप
दरअसल, रामदेवरा कस्बे में बाबा रामदेव के मंदिर में इन दिनों देशभर से जातरुओं के आने का सिलसिला जारी है। इन सबके बीच कस्बे में घुसने से पहले ही कुछ लोगों द्वारा पार्किंग के नाम से लोगों से 100 रुपए की वसूली के वीडियो सामने आए हैं।
रामदेवरा आने वाले लोग वीडियो बनाकर इस तरह की वसूली का विरोध भी करते नजर आ रहे हैं। इस मामले को लेकर सांसद ने सवाल उठाए हैं, वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भी संज्ञान लिया है।
जज ने संज्ञान लेकर प्रशासन से मांगी रिपोर्ट
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ADJ किशोर कुमार तालेपा ने बताया- इस तरह के वीडियो को लेकर संज्ञान लिया गया है। पूरे मामले को लेकर जैसलमेर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है। इस तरह की घटनाओं से जातरुओं की सुरक्षा को लेकर क्या बंदोबस्त किए गए हैं, इसकी भी जानकारी मांगी गई है।श्रद्धालुओं से ऐसा सलूक बर्दाश्त योग्य नहीं
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने इस तरह की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा- पिछले दो-तीन दिनों से पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े आस्था केंद्र रामदेवरा से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें श्रद्धालुओं से पार्किंग पर्ची दिखाकर एंट्री फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। गांव की सीमा पर श्रद्धालुओं से इस तरह का उलझाव और व्यवहार निंदनीय है।
रामदेवरा केवल इस क्षेत्र का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण भारत की आस्था का केंद्र है। गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे दूर-दराज राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर यहां पहुंचते हैं। इतनी दूर अपनी आस्था लेकर आने वाले यात्रियों के साथ ऐसा सलूक बिल्कुल बर्दाश्त योग्य नहीं है।
सांसद ने लिखा- हमारी परंपरा सेवा और मान-मनुहार की रही है, जिसका गौरव गान पूरे देश में होता है। इस प्रकार की गतिविधियां न केवल श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं बल्कि इस पावन परंपरा को भी आहत करती हैं। मैंने सक्षम स्तर के अधिकारियों और जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे से फोन पर बात कर ऐसे कृत्य करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों, लपकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।SDM बोले- VDO को कार्रवाई के दिए आदेश
पोकरण SDM लाखाराम ने बताया- पार्किंग ऐच्छिक है और यदि जबरदस्ती कोई इस तरह की हरकत कर रहा है तो इसके लिए ग्राम पंचायत रामदेवरा को पाबंद किया गया है। विकास अधिकारी को आदेश दिए गए हैं कि यदि इस तरह की हरकत करता कोई पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई करें।
BDO बोले- कोई गलत कर रहा है तो कार्रवाई करेंगे
पंचायत समिति सांकड़ा के BDO हनुमान बेनीवाल का कहना है- एंट्री शुल्क नहीं पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। 5 जगहों पर पार्किंग स्थल दिया गया है। अगर कोई गलत कर रहा है तो कार्रवाई करेंगे। मुख्य पार्किंग स्थल थाने के पास है। अगर कोई गलत कर रहा है तो हम निरीक्षण कर रहे हैं और अनाधिकृत तौर पर कोई एंट्री शुल्क लेते पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे।साढ़े 72 लाख में हुआ था पार्किंग का ठेका
गौरतलब है कि रामदेवरा ग्राम ने हर साल की तरह इस साल भी रामदेवरा मेले के दौरान पार्किंग का ठेका नीलामी के जरिए निकाला था। इस ठेके को 25 जुलाई को जयपाल सिंह/दुर्ग सिंह एंड पार्टी ने 72 लाख 50 हजार रुपए में लिया था। इसमें 6 अगस्त से 3 सितंबर तक पार्किंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके तहत बड़ी गाड़ियों व बसों आदि का पार्किंग शुल्क 150 रुपए, छोटी बसों का 120 रुपए, कार-जीप आदि का 100 रुपए और स्कूटर-बाइक का 20 रुपए पार्किंग शुल्क तय किया गया है।
साथियॉ इन कर्मचारियों का गरीब लोरी वालो से यह व्यवहार सही है क्या?! कॉमेंट में अपनी राय लिखो… मुख्यमंत्री @bjpbhajanlal जी उप cm @diyakumariofficial जी से अपील कार्यवाही करावे ऐसे कार्मिक पर @narendramodi #वायरल विडिओ
रामदेवरा यात्रियों को रामदेवरा में एंट्री होने हेतु 100 रु देने की रसीद काटने का वीडियो वायरल हो रहा, हम इस विडिओ की पुस्टि नही करते गादीपति का बोल रहा है संहि है तो गादीपति बताये ओर कही क्या की किमत कैसे चुकाए, औकात!? भिखारी हो गए या धन कि लालचा


