
PALI SIROHI ONLINE
जैसलमेर-जैसलमेर में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों के साथ आईं महिलाओं ने कनिष्ठ अभियंता (JEN) को चूड़ियां पहना दी। इसके बाद लिपस्टिक लगाने की कोशिश की, लेकिन साथ आए लोगों ने उनको रोक दिया।
लोगों ने कहा- थाली बजा कर हम अधिकारियों की नींद उड़ाने आए हैं, ताकि उनको ये पता चल सके कि हमारे इलाके में पानी नहीं आ रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि 10 दिन से कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा है।
जलदाय विभाग के AEN देवीलाल भील ने कहा- बिजली की ट्रिपिंग और वोल्टेज समस्या के चलते मोटर काम नहीं करती है, इसके कारण पेयजल की समस्या आ रही है। मामला बीपी टैंक स्थित जलदाय विभाग के AEN ऑफिस का है।
10 दिन से नहीं आ रहा था पानी
दरअसल, शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे इंदिरा कॉलोनी के लोगों के साथ ही आसपास के इलाकों के लोग पानी के समस्या को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे। लोगों ने कहा- पूरे जैसलमेर शहर में पानी की समस्या है। इंदिरा कॉलोनी और आसपास के इलाकों में पिछले 10 दिन से पानी नहीं आ रहा है।
उन्होंने कहा- इसको लेकर कई बार शिकायत भी कर दी, लेकिन फिर भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में AEN ऑफिस में धरना देने आना पड़ा। अधिकारी नींद में हैं, ऐसे में उन्हें नींद से जगाने के लिए थाली बजाते हुए ऑफिस आए और अधिकारियों से समस्या का समाधान मांगा।
महिलाओं ने JEN को पहना दी चूड़ियां
JEN पूनम परिहार लोगों की समस्या सुनने आए तो महिलाओं ने आगे आकर उनको चूड़ियां पहना दी। इस दौरान JEN फोन पर बात करते रहे। जैसे ही महिलाओं ने JEN को चूड़ियां पहनाई, आसपास खड़े लोग तालियां बजाने लगे। इसके बाद एक महिला ने अपने पर्स से लिपस्टिक निकाली और JEN के लगाने की कोशिश की, लेकिन साथ आए लोगों ने उसे रोक दिया।
ट्रिपिंग और वोल्टेज के चलते पानी नहीं दे पा रहे
AEN देवीलाल भील ने बताया मोहनगढ़ हेड वर्क्स से जैसलमेर शहर में पेयजल आता है। फिलहाल वहां बिजली की ट्रिपिंग और वोल्टेज समस्या के चलते मोटर काम नहीं करती है। इसके कारण पेयजल की समस्या आ रही है।
उन्होंने कहा- हम लगातार लगे हुए हैं और बहुत जल्द इस समस्या को दूर कर देंगे और पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया- शहर में हम पानी की सप्लाई फिलहाल डाबला से कर रहे हैं।


