PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
जयपुर-ATS और ANTF के द्वारा विद्यार्थियों को नशे की लत में धकलने वालों के विरूद्ध 22 अभियोग पंजीबद्ध कर कुल अभियुक्तों को जयपुर में गिरफ्तार किया गया। ATS और ANTF द्वारा जयपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के पास विद्यार्थियों को नशे की लत में धकेलने वालों के विरूद्ध बडी कार्यवाही की गई। जिसमें करीब 35 ठिकानों पर दबिश देकर कुल 22 अभियोग पंजीबद्ध कराकर कुल… अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से 1.93,610 रूपये बरामद किये गये।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. को सूचना मिली कि जयपुर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आस-पास मादक पदार्थ का अवैध व्यापार किया जा रहा है जिनसे विद्यार्थी मादक पदार्थ के नशे में डूबकर अपना भविष्य खराब कर रहे है। इस पर महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार के निर्देशन में ATS और ANTF की 35 टीमें आसूचना संकलन हेतु गठित की गई।
विकास कुमार, महानिरीक्षक पुलिस ATS और ANTF ने बताया कि शिक्षण संस्थानों के आस पास विद्यार्थियों को मादक पदार्थ देकर नशे की आदत डाल रहे है। यह एक गंभीर व विद्यार्थीयों के भविष्य पर प्रभाव डालने वाला अनैतिक कार्य है इसकी रोकथाम हेतु निम्न सोपानों में कार्यवाही की गई। अपराधियों को पकडने की कार्ययोजनाः- ATS और ANTF के कम उम्र के अधिकारियों / कर्मचारियों को इस कार्य हेतु लगाया गया।इसमें पुलिसकर्मियों को संबंधित शिक्षण संस्थानों की ड्रेस पहनाकर लगाया गया। इन पुलिसकर्मियों ने स्कूल के आस-पास स्कूल ड्रेस में मादक पदार्थ विक्रय करने वालों की पहचान की गई। इन अपराधियों के मादक प्रदार्थ बेचने वाले स्थानों को चिन्हित किया गया।
कियान्वयनः-योजना अनुसार ATS और ANTF की टीमों के द्वारा 35 स्थानों को चिन्हित किया गया।इन चिन्हित स्थानों पर जयपुर कमिशनरेट पुलिस के साथ दबिश व कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही ही एक दिनांक व समय पर एक साथ की गई जिससे अपराधियों को भागने का कोई मौका ना मिले।
परिणामः-मादक प्रदार्थ को बेचने वाले अपराधियों व उनके स्थानों पर दबिश के परिणाम स्वरूप करीब 23 स्थानों पर मादक पदार्थ, अवैध शराब व उनके पास से 1,93,610 रूपये बरामद किये गये। इस कार्यवाही में मादक पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध 15 अभियोग पंजीबद्ध किये गये व 08 अभियोग अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध किये गये। इस कार्यवाही में पुलिस थाना सांगानेर सदर कुल 02. पुलिस थाना रामनगरिया कुल 02. पुलिस थाना शिप्रापथ कुल 01, पुलिस थाना प्रतापनगर कुल 04, पुलिस थाना शिवदासपुरा कुल 02. पुलिस थाना मुहाना कुल 02. पुलिस थाना झोटवाडा कुल 01, पुलिस थाना चंदवाजी कुल 01, पुलिस थाना सांगानेर कुल 01. पुलिस थाना नारायण विहार कुल 01. पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर कुल 01, पुलिस थाना बजाज नगर कुल 01, पुलिस थाना करधनी कुल 01, पुलिस थाना मालपुरा गेट 02. कुल 22 मुकदमे दर्ज किये गये
इस कार्यवाही में कुल 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किये गये :-
1. बिना सांसी पुत्री शिव काना सांसी निवासी 30, पटेल कॉलोनी बड़ी का बास सांगानेर शिवदासपुरा जयपुर।
2. सुधीर मालावत पुत्र राम प्रसाद मालावत निवासी अलीपुर मेहंदवास, टोंक (राजस्थान)।
3. पिंकी सांसी पत्नी नरेश निवासी 152, कच्ची बस्ती, बरकत कॉलोनी, झोटवाड़ा।
4. हीरा देवी पत्नी स्वर्गीय मुकेश निवासी पार्किंग गेट नं. 2 गांधी नगर रेलवे स्टेशन (जयपुर)। 5. सुमन देवी पत्नी रोशन लाल निवासी 15. वेद वाटिका कलर त्रिवेणी नगर मानसरोवर ।
6. पारस जैन निवासी 25. गोपी नगर कॉलोनी, 80 फीट रोड सांगानेर (जयपुर)।
7. राधा सांसी पत्नि सुनील निवासी खुशी होंडा के सामने सांसों की फणी पी.एस. मुहाना।
8. राजेंद्र आरलो महेश नगर जयपुर।
9. सीमा सांसी पत्नी दीपक सांसी निवासी मगना सांसी की गली, ट्रांसपोर्ट नगर।
10. रमेश सांसी उर्फ रामू पुत्र शंकर सरसी आर/ओ 81/101 सेक्टर। प्रताप नगर (जयपुर)।
11. आरती सांसी पत्नी अजय मालावत निवासी 107 बड दवर शिप्रा पथ, जालपुर।
12. नगीना पत्नी विजय सांसी निवासी 25, रावत स्कूल के पास सेक्टर 17, प्रताप नगर.।
13. पूजा सांसी पत्नी विक्रम निवासी 173, सुमोर नगर, मुहाना।
14. मोहित गुर्जर पुत्र राजकुमार गुर्जर निवासी कुशाल पुस चंद वाजी (जयपुर)।
15. विकास सांसी पुत्र उधम सिंह निवासी झुग्गी झपड़ी, चतराला सर्किल के पास, रीको एरिया, सीतापुरा।
16. 16. कटिना पत्नी कथा सांस) निवासी माताजी माना के पास, डाकुओं का मोहल्ला, हालपुरा गेट जयपुर।
17. मुकेश सिंह पुत्र सीताराम सांसी निवासी 20, मोहननगर गोविन्दपुरा सांगानेर सदर, जयुपर सिटी दक्षिण, राजस्थान ।
18. अमर सिंह पुत्र राम नारायण निवासी 47. कच्ची बस्ती दुर्गापुरा पुलिया, बजाज नगर।
19. बीना सांसी पत्नी सोनू निवासी 49, जय शंकर कॉलोनी बाबुल पैराडाइज, मान्यावल (जयपुर)।
20. संध्या सांसी पत्नी जीतू सांसी आलो श्योपुर रोड सेक्टर 06, प्रताप नगर, जयपुर।
21. राधा किशन दरोगा पुत्र कैलाश चंद दरोगा, निवानिया, दूनी, टोंक।
22. अमर चंद सांसी पुत्र केसरमल निवासी 10, ओम शिव नगर, डीजी फार्म हाउस के पास, करधनी (जयपुर)।
अपील
महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार द्वारा बताया कि किसी भी आमजन को किसी भी अपराधी या अन्य सूचना जो कि अपराधी से संबंधित है, उसे एटीएस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0141-2601583 एवं वाट्सएप नंबर 9001999070 पर सूचना दी जा सकती है। उक्त सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्णरूप से ख्याल रखा जाएगा।
ATS और ANTF के द्वारा विद्यार्थियों को नशे की लत में धकलने वालों के विरूद्ध 22 अभियोग पंजीबद्ध कर कुल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया


