
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में एक फार्मासिस्ट के विवाहिता से रेप करने का मामला सामने आया है। विवाहिता को ड्रिप लगाने के लिए आरोपी फार्मासिस्ट उसके घर जाता था। नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोशी की हालत में विवाहिता से रेप करता। करणी विहार थाने में पीड़िता ने आरोपी फार्मासिस्ट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (करणी विहार) महावीर सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने मंगलवार को पीड़िता का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, करणी विहार की रहने वाली 30 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अक्टूबर-2024 में उसकी तबीयत खराब होने पर पति ने पड़ोसी फार्मासिस्ट को बुलाया था। आरोपी फार्मासिस्ट ने घर पर आकर उसको ड्रीप लगा दी। इससे तबीयत में सुधार हो गया। कुछ दिनों बाद दोबारा तबीयत खराब होने पर पति घर पर मौजूद नहीं थे।
पति ने आरोपी फार्मासिस्ट को कॉल कर ड्रीप लगाने के लिए घर भेजा। घर आकर आरोपी ने उसे इंजेक्शन लगाने के साथ ही दवाई भी दी। अपने मोबाइल नंबर देकर कहा- तबीयत खराब होने पर मुझे कॉल कर लेना। बीपी हाई होने पर कॉल कर आरोपी को घर बुलाने लगी।
बेहोशी की हालत में रेप करने लगा
आरोप है कि घर आकर इंजेक्शन लगाने के लिए कहा- इससे तुम ठीक हो जाओगी। 2-3 दिन में इंजेक्शन लगाने के लिए आने लगा। इंजेक्शन लगाने के बाद नशा होने पर बेहोशी की हालत में महिला के साथ रेप करता। इंजेक्शन के कारण नशे की आदी हो गई, इंजेक्शन नहीं लगने पर घबराहट के साथ बेचैनी होने लगी।
पति को आपबीती बताई
नवम्बर-2024 में नशे का इंजेक्शन देकर बेहोशी की हालत में आरोपी ने कई बार उसका देहशोषण किया। इस बारे में पता चलने पर विरोध करने पर आरोपी ने उसको धमकाया। डर के मारे चुप रहने के बाद हिम्मत कर पीड़िता ने अपने पति को आपबीती सुनाई।
SHO (करणी विहार) महावीर सिंह ने बताया- पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। मंगलवार सुबह पीड़िता का मेडिकल करवाकर बयान दर्ज कर लिए गए है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


