
PALI SIROHI ONLINE
जयनारायण सिंह
“जयपुर से एक बड़ी खबर, जहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने करौली से आए दिव्यांगजनों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।”
“मंगलवार को बड़ी संख्या में दिव्यांगजन जयपुर पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री अविनाश गहलोत से मिले। मंत्री ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई के निर्देश देने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
गहलोत ने कहा कि
“हमारी सरकार दिव्यांग भाई-बहनों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उनकी हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता है।”
“समस्याएं सुनने के बाद मंत्री गहलोत ने दिव्यांगजनों का सम्मानपूर्वक सत्कार किया और उन्हें जलपान व चाय-पानी पिलाकर विदा किया।”
“मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।”


