
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-स्वतंत्रता दिवस पर इस बार राज्य स्तरीय समारोह जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आज फाइनल रिहर्सल किया गया। रिहर्सल को नेतृत्व संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. प्रतिभा सिंह ने किया। ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स और लोककलाकारों ने कई तरह के सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
इससे पहले सुबह 8:38 बजे रिहर्सल में डॉ. प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि सर्किट के तौर पर सर्किट हाउस प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात् उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को नमन किया। इस अवसर पर प्लाटून कमांडर नितेश के नेतृत्व में राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) की एक कम्पनी की टुकड़ी ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि को सलामी दी।
इसके बाद उन्होंने गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने विजिटर्स बुक में अपने संदेश के माध्यम से देश की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों के प्रति गहरी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान उच्च प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सैन्य प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे रहेगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 8:38 बजे से 8:45 बजे तक सर्किट हाउस में ध्वजारोहण करेंगे और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद 8:50 बजे से 9:00 बजे तक गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। फिर सुबह 9:05 बजे से 11:05 बजे तक बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में मुख्य समारोह में शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे।