PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में एक बिजनेसमैन को ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलर युवती ने 1 करोड़ रुपए की डिमांड की। ब्रह्मपुरी थाने में बिजनेसमैन की पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसआई हबीब खान कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- ब्रह्मपुरी निवासी 31 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके पति का नगीनों का बिजनेस है। पिछले काफी दिनों से परेशान होते देखकर पति से पूछने पर युवती के ब्लैकमेल करने का पता चला। करीब एक साल पहले शीला (बदला हुआ नाम) ने जॉब के बहाने पति से कॉन्टैक्ट किया था। धीरे-धीरे मिलने-जुलने के साथ वॉट्सऐप पर मैसेज पर बात करना शुरू कर दिया। साथ घूमने जाने पर फोटो खींचने के साथ प्यार के जाल में फांस लिया। फोटोज व चैटिंग के आधार पर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी
हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाकर वसूल लिए। इसके बाद आदर्श नगर इलाके में मकान दिलाने की डिमांड की। डिमांड पूरी नहीं करने पर रेप केस दर्ज करवाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। इसके बाद कॉल कर धमकाने लगी। एक करोड़ रुपए में समझौता करने की कहकर 70 लाख में राजी हो गई। फाइनल 50 लाख रुपए में समझौता करने की कहा।
डिमांड पूरी नहीं करने पर धमकी दी कि अब तो पैसे भी लूंगी, बदनाम भी करूंगी, मकान भी लूंगी, तब ही मुकदमा वापस लूंगी। ब्लैकमेलिंग के टॉर्चर से परेशान होकर ब्रह्मपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया।