PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में इस मानसून सीजन में बारिश ने 49 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बार राजस्थान में अब तक 664 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा है। इससे पहले साल 1975 में मानसून सीजन में 665 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
उधर, पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। भरतपुर में स्कूलों में 4 दिन छुट्टी कर दी गई है। धौलपुर में भी अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे। जिले में बारिश और जगह-जगह पानी भरने से कोई जनहानि न हो, इसको देखते हुए प्रशासन ने सभी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों, शोभायात्रा, जुलूस, मेला आदि के आयोजन पर रोक लगा दी है। कलेक्टर के आदेश के अनुसार रोक अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगी।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने और मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
राणा प्रताप सागर बांध के खोले जा सकते हैं गेट रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध में गुरुवार शाम 6 बजे पन बिजलीघर में फॉल्ट आने के बाद अब रात में ही बांध के गेट खोले जा सकते हैं। अधिशाषी अभियंता आशीष जैन ने बताया ने बताया- बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है। बांध में हर घंटे करीब 17 हजार 787 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है।
सवाई माधोपुर के कई इलाकों में जलभराव सवाई माधोपुर में मूसलाधार बरसात से कई इलाकों में जलभराव हो गया। गुरुवार सुबह पुराने बस स्टैंड के पास बरसाती नाले की पुलिया टूटने से 4 लोग बह गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने सिविल डिफेंस की टीम की मदद से बाहर निकाला। वहीं पुलिया के दूसरी तरफ करीब 15 लोग फंस गए।
धौलपुर में पिछले 40 घंटों से लगातार बारिश धौलपुर जिले में पिछले 40 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिले में पिछले 24 घंटे में साढ़े पांच इंच (141.88) से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण डैम के 16 गेट 3 फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। उर्मिला सागर तालाब ओवरफ्लो हो गया है। इसके चलते प्रशासन ने धौलपुर-करौली हाईवे को काटकर डांग क्षेत्र में पानी निकाला।
धौलपुर में आंगई डैम से भी लगातार पानी की निकासी हो रही है। पार्वती नदी और चंबल में जलस्तर बढ़ने के कारण नजदीकी गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। धौलपुर के सैंपऊ में जलभराव के कारण एक मकान ढह गया। मलबे में दबने से 2 बच्चों की मौत हो गई।
बारैठा बांध के 5 गेट खोले
भरतपुर में मूसलाधार बारिश से सुजान गंगा नहर ओवरफ्लो हो गई और नहर का पानी शहर में आने से कई जगह जलभराव हो गया। बारैठा बांध में लगातार हो रही पानी की आवक को देखते हुए 5 गेटों को खोला गया है। इसमें 4 गेटों को 9-9 फीट और 1 गेट को 4 फीट खोला गया है। बारैठा बांध से छोड़ा गया पानी कंजौली, खातीपुरा गांव में घुस गया, जिससे गांव जलमग्न हो गए। रुदावल थाना इलाके के मडापुरा गांव में 2 मकान ढह गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।