
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में भारी बारिश के कारण रेल यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है। कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज संख्या 17 में तकनीकी समस्या आने से जोधपुर मंडल से जुड़ी 7 ट्रेनें 31 अगस्त को रद्द रहेंगी।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने भारी बारिश से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण आई तकनीकी समस्या के चलते यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत 7 महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द की जा रही है।
कठुआ और माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच एक रेलवे ब्रिज उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के महत्वपूर्ण रेल कॉरिडोर का हिस्सा है, जो जम्मू-कश्मीर को देश के अन्य भागों से जोड़ता है।
31 अगस्त 2025 को ये 7 ट्रेन पूरी तरह रद्द रहेंगी:
गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा
गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर रेलसेवा
गाड़ी संख्या 14803 – भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा
गाड़ी संख्या 14804 जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा
गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा
गाड़ी संख्या 19223 साबरमती-जम्मूतवी रेलसेवा
गाड़ी संख्या 19107 भावनगर टर्मिनस-एमसीटीएम उधमपुर रेलसेवा
तीन राज्यों के रूट की गाड़ियां प्रभावित
रद्द होने वाली ट्रेनों में राजस्थान, गुजरात और
जम्मू-कश्मीर को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण गाड़ियां शामिल हैं। इनमें बाड़मेर-जम्मूतवी, भगत की कोठी-जम्मूतवी, साबरमती-जम्मूतवी और भावनगर-उधमपुर जैसे मुख्य रूटों पर चलने वाली ये ट्रेनें हजारों यात्रियों को प्रभावित करेंगी। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए ऑप्शनल व्यवस्था पर काम कर रहा है।