
PALI SIROHI ONLINE
जाडन । कानावास-मालपुरिया बांध का ओटा चलने से मालपुरिया कंला, मालपुरिया खुर्द और सुरायता गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा सके। सीनियर माध्यमिक विद्यालय जाडन और श्री ओम विश्वदीप गुरुकुल आश्रम में पढ़ने वाले विद्यार्थी घर पर ही रह गए। ये बच्चे रोजाना बस से सुरायता से मालपुरिया कानावास होते हुए स्कूल आते हैं।


