
PALI SIROHI ONLINE
हरजी | कस्बे में चोरों ने रात तीन बजे से पौने चार बजे के बीच चार दुकानों के ताले तोड़े। हालांकि चोरों ने दुकानों से कोई सामान चोरी नहीं किया। नकदी नहीं मिलने पर दूकानें के शटर खुले छोड़कर भाग गए। रात करीब तीन बजे जालोर रोड की तरफ से 2 युवक बाइक पर हरजी पहुंचे और मेन रोड पर स्थित सुरेश माली भंवरलाल प्रजापत, भरत मेघवाल और रमेशसिंह जोया की दुकानों के ताले तोड़ अंदर घुसे और गल्ले तोड़े लेकिन नकदी नहीं मिली।
सुबह दुकान मालिकों की सूचना पर उम्मेदपुर चौकी इंचार्ज दीपसिंह डूडसी और चंदूराम मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।


