
PALI SIROHI ONLINE
हरजी-थांवला चवरछा गांव की सरहद पर एक खेत में बिजली गिरने से 10 भेड़ों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। दिनभर चली बारिश के दौरान तेज धमाके के साथ बिजली गिरी। मौके पर ही 4 भेड़ों की जान चली गई। 8 से 10 भेड़ें घायल हो गईं। बाद में मरने वाली भेड़ों की संख्या 10 हो गई। थांवला गांव के वगताराम पुत्र सवदाराम देवासी थोड़ी दूरी पर था, इसलिए बच गया। पटवारी हंसराज देवासी, पशुधन सहायक उमाराम, वचनाराम और विरकाराम देवासी आदि मौके पहुंचे और मुआयना किया।