
PALI SIROHI ONLINE
श्रावण के पहले सोमवार को दुदेश्वर महादेव मंदिर पर शिव भक्तो की भारी भीड़
बाली। उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे श्रावण मास के चलते शिव मंदिरो मे शिव भक्तो की भारी भीड़ रही, सोम नाथ महादेव, सरवर नाथ महादेव, पिलेश्वर महादेव सहित शिव मंदिरो मे शिव भक्तो को भारी भीड़ रही, उपखण्ड के दातीवाड़ा गांव मे दुदेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से शिव भक्तो का आवागमन शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा,मंदिर परिसर मे आया नाग भी चर्चा का विषय रहा, जो मंदिर परिसर मे घूमने के साथ ही लोगो की नजरो से ओजल हों गया, पुजारी शंकर लाल लुहार ने बताया की श्रावण मास को हजारों शिव भक्त दुदेश्वर महादेव मंदिर दर्शन के लिए आते है वही दुदेश्वर महादेव सेवा समिति की व्यवस्था भी तारीफ ए काबिल है शिव भक्तो के लिए चाय व सोमवार को शिव भक्तो के लिए भामाशाहओ की तरफ से खीर, भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था रहती है
फोटो -1 श्रावण के पहले सोमवार को दातीवाड़ा दुदेश्वर महादेव मंदिर प्रागण मे आए नाग देवता।
2 दातीवाड़ा दुदेश्वर महादेव मंदिर मे विराजमान दुदेश्वर महादेव।