
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के सेवाडी के निकट गुड़ा सिरवियान में एक कृषि कुआं बगदाराम पुत्र कैसा राम चौधरी, रुपाराम कैसा राम चौधरी, चेलाराम गलाजी चौधरी का कृषि कुआ धंसने से काफी नुकसान हुआ।
किकाराम चौधरीं सेवाडी ने बताया कि कृषि कुएं के पास ट्रैक्टर की टोली पड़ी थी, कुए की मशीन लगी हुई थी पास में पीपल का पेड़ खड़ा था वो भी कुए के मलबे में दब गए, गनीमत अच्छी रही कि कोई जनहानी नही हुई।


