
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-गोयली चौराहा व्यापार मंडल ने प्रकाश बी माली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की। बैठक में 11वें गणपति महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
संरक्षक प्रवीण चौधरी ने कार्यक्रमों की जानकारी दी। 27 अगस्त 2025 को गणेश पूजन होगा। इसी दिन रामदेव जी मंदिर से जोरा मगरा गार्डन तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 28 अगस्त को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। साथ ही गणपति बप्पा को 56 भोग अर्पित किया जाएगा। 1 सितंबर को महाआरती होगी। 2 सितंबर को गणपति विसर्जन और भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है। विसर्जन के दिन सभी दुकानदारों को अपना व्यवसाय बंद रखना होगा।
कार्यक्रम में सचिव रतनलाल चौहान, कोषाध्यक्ष हरीश माली और संरक्षक आदाराम माली मौजूद थे। इसके अलावा ज्ञान दाधीच, मोहन बी माली, रूपाराम देवासी, कुलदीप प्रजापत, भूपेंद्र माली, खेतपाल सिंह राव और दिनेश माली उपस्थित थे। तरुण मारू, प्रीतम सोलंकी, प्रकाश प्रजापत, जीतू भाई रावल, बहादुर सिंह, हरि सिंह और राजेंद्र कुमार सैन भी शामिल हुए। वसंत सुथार, चिंटू भाई प्रजापत, दिलीप भाई, पंकज माली, विक्रम माली, सत्यजीत सिंह, अंकित जैन और श्रवण बजारा सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।


