
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
गोगरा मे जगह-जगह पुलिया निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी प्रेमचंद सोलंकी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग को कार्रवाई के दिए आदेश
तखतगढ 24 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर उपखंड के ग्राम पंचायत गोगरा गांव की मुख्य सड़क सड़क पर जगह-जगह बरसाती पानी निकासी के अभाव में स्कूली छात्रों एवं ग्राम वासियों को हो रही भारी परेशानियों को लेकर आखिर ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेषाधिकार प्रेमचंद सोलंकी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर छोटे-छोटे पुलिया निर्माण करवाने की कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। दरअसल 7 जुलाई को सुमेरपुर अप खंड के ग्राम पंचायत गोगरा के प्रशासक भंवरलाल मेघवाल एवं भलाराम बावरी सहित सैकड़ो ग्राम वासियों द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत करवाया था। कि ग्राम गोगरा में दो-तीन स्थानों पर बरसाती पानी निकास के अभाव मे गंभीर समस्या बनी हुई है।
यदि सड़क के उपर छोटी पुलियाओं का निर्माण करवाने का कष्ट करावे। जिससे की ग्रामवासियों तथा विधालय में पढ़ने वाले बच्चों का आवागमन सुगम व सुव्यवस्थित हो सकें। इस समस्या का बरिका के मौसम को ध्यान में रखते हुए शीघ्रातिशीघ्र निवारण करने की मांग करते हुए यह भी कहा था कि रोडला के रास्ते पर रपट निर्माण भी करवाया जाए। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान लेते हुए विशेष अधिकारी प्रेमचंद सोलंकी ने अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग को आदेश जारी करते हुए पत्र में कहा गया कि ग्राम-गोगरा, तहसील-सुमेरपुर जिला पाली में पानी निकासी हेतु पुलिया निर्माण करवाये जाने के संबंध में।भलाराम बावरी एवं अन्य, निवासी ग्राम पंचायत-गोगरा, पंचायत समिति सुमेरपुर जिला-पाली द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर निर्देशानुसार मूल ही संलग्न कर इस प्रकरण में परीक्षणोपरान्त नियमानुसार कार्यवाही कराने के आदेश जारी कर दिए हैं।
