
PALI SIROHI ONLINE
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत व जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी के निर्देशन में गणेश जणवा चौधरी लुणावा को भाजपा सेवाड़ी मंडल मंत्री बनाये जाने पर गांव वासियों ने स्वागत अभिनन्दन किया और विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ओर भाजपा जिलाध्यक्ष का सभी ने आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर मिरगेश्वर सरपंच छैलसिंह चौहान करनवा,बालू सिंह , राकेश कुमार ,हीरेन्द्र देवासी,कैलाश घाची ,दिनेश कुमार जणवा , बाबूलाल जणवा,विनोद कुमार,बगा महाराज,करमाराम गरासिया ओर ताराराम गरासिया आदि मौजूद थे।


