
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के देसूरी उपखंड के घाणेराव में सांप ने मामा भांजी को काटा सांप के काटने से भांजी की हुई मौत मामा का उपचार जारी घटना घाणेराव के निकट संग्राम नाड़ी क्षेत्र की है
सूत्रों के अनुसार घाणेराव के संग्राम नाडी निवासी भगाराम भील के यहां उसकी भांजी 14 वर्षीय पूनम पुत्री गणेश भील मिलने आई हुई थी रात में वह परिजनों के साथ सो रही थी कि प्रताप राम पुत्र भगाराम भील व पूनम पुत्र गणेश भील को सांप ने काट लिया
सांप के काटने के बाद घाणेराव चिकित्सालय ले जाया गया जहां पूनम की मौत हो गई वहीं प्रताप राम को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया जहां उसका उपचार जारी है