
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
तखतगढ- मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से मानसून शुल्क करने के उपरांत भी जवाई के सहायक सेई बांध से निरंतर हो रही आवक से जवाई बांध कै गेज मे बढ़ोतरी हो रही है। जिससे जवाई का गेज आज शाम 33.35 फीट पहुंच चुका है। जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत के अनुसार जवाई बांध का गेज 33.35 फीट के साथ 2280.75 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है।
JAWAI DAM
Date 23.07.2025
Time 5.00 Pm
Gauge 33.35 fit
Capacity 2280.75 Mcft


