
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में फ्रांस की युवती से रेप के मामले में बड़गांव थाना पुलिस ने कार्रवाई के 7वें दिन कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी। थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 12 पेज का आरोप पत्र है और कुल 205 पेज की चार्जशीट पेश की है जिसमें 24 गवाह हैं। इसमें मेडिकल और टेक्निकल दस्तावेज भी शामिल हैं। मेडिकल में डीएनए रिपोर्ट सहित अन्य मेडिकल रिपोर्ट हैं।
वहीं, टेक्निकल में सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी, कॉल डिटेन सीडीआर और लोकेशन आदि शामिल हैं। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी सिद्धार्थ उर्फ पुष्पराज ओझा ने फ्रांस की युवती को उसके होटल ड्रॉप करने के बहाने खुद की कार में बैठाया था। युवती कई बार उसे होटल ड्रॉप करने के लिए बोलती रही लेकिन वह बातों में उलझाते हुए उसे इधर-उधर घुमाता रहा। फिर होटल ड्रॉप करने के बजाय युवती को जबरन न्यू भूपालपुरा स्थित अपने किराए के फ्लैट में ले गया था। वहां उसके साथ रेप किया।
पार्टी से स्मोक के बहाने बाहर ले गया युवती को फ्रांस की युवती अंबामाता इलाके में एक होटल में रुकी थी। कास्टिंग कॉल नाम से आरोपी और उसके सहयोगी की कंपनी है। इस कंपनी ने ही शूट के लिए युवती को हायर किया था। युवती 22 जून को मोबाइल ऐड शूट के लिए उदयपुर आई थी। इसी दिन पिछोला, सज्जनगढ़ फोर्ट और आसपास के रेस्टोरेंट में शूटिंग की गई।
इसके बाद रात को क्रू मेंबर्स ने टाइगर हिल स्थित द ग्रीक फॉर्म एंड रेस्ट्रो कैफे में पार्टी की। पार्टी के दौरान सिद्धार्थ स्मोक के बहाने फ्रांस की युवती को अपने न्यू भूपालपुरा स्थित फ्लैट पर लेकर गया और रेप किया। हालत बिगड़ने पर 23 जून को युवती निजी हॉस्पिटल में भर्ती हुई। जहां मामले का खुलासा हुआ। युवती लंबे समय से दिल्ली में रह रही है। राजस्थान में पहले भी आ चुकी है।
सलमान-अक्षय की मूवी में कास्टिंग कर चुका आरोपी आरोपी सिद्धार्थ चित्तौड़गढ़ के गंगरार तहसील क्षेत्र का रहने वाला है। वह करीब 8 साल से उदयपुर में रह रहा है। उदयपुर के सिटी पैलेस में शूट हुई सलमान खान की मूवी प्रेम रतन धन पाओ और और होटल रेडिसन में शूट हुई अक्षय कुमार की मूवी खेल खेल में कास्टिंग की थी। इतना ही नहीं, आरोपी क्राइम पेट्रोल से लेकर कई सॉन्ग और ऐड के लिए भी कास्टिंग कर चुका है। वह करीब 10 साल से यह काम कर रहा है।


