
PALI SIROHI ONLINE
फालना जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ की बैठक फालना उप खंड अध्यक्ष दीपक चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। विद्युत श्रमिक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि बैठक में पर्यावरण प्रेमी अमृता देवी जिन्होंने पेड़ों के लिए अपने प्राणों की आहुति दी उनकी प्रेरणा से सभी कार्मिकों द्वारा हरे पेड़ लगाने एवं उनके समुचित देखभाल करने का संकल्प लिया गया।
बैठक में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण हेफालना जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ की बैठकतु सहायक अभियंता फालना को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। ज्ञापन में FRT कार्मिकों की पर्याप्त संख्या लगाने की मांग की गई ताकि उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर निवारण हो सके।
इस अवसर पर जीवन देवासी, मोतीलाल शर्मा,पूरण सिंह भाटी, देवाराम परिहार, भूपेंद्र सिंह भाटी ,अशोक पुरी, दिनेश प्रजापत, संजय वर्मा ,विक्रम मीणा, बिना गुर्जर ,चंद्रवती , रेणु ,बबीता ,रूपवती ,दिव्या आदि विद्युत श्रमिक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।