
PALI SIROHI ONLINE
फालना-रावणा राजपूत छात्रावास विकास संस्थान फालना में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के निर्माता पिंगली वेंकैया के जन्म दिवस पर छात्रावास संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छात्रावास संस्थान के दीक्षा के दीक्षा के अधीक्षक सुख सिंह खंगारोत ने पिंगली वेकैया के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताया कि उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन सन 1921 में तैयार किया था जिसमें लाल और हरे रंग की पट्टियो के बीच में सफेद पट्टी और चरखा रखा था। पिंगली वेंकैया में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम ने सक्रिय भागीदारी की ओर महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित हुए, वेंकैया ने कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम किया और लाहौर के एग्लो वैदिक स्कूल में संस्कृत, उर्दू और जापानी भाषा का अध्ययन किया,उनके योगदान को धीरे-धीरे पहचान मिली और आज वह भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रचनाकार के रूप में सम्मानित होते हैं । इस अवसर पर छात्रावास संस्थान अध्यक्ष मदन सिंह सोलंकी पूर्व सरपंच घाणेराव, लक्ष्मण सिंह चौहान, जयपाल सिंहचौहान, रितिक, हिमांशु, विकास,नरेंन आदि छात्रावास संस्थान के विद्यार्थी उपस्थित थे।