
PALI SIROHI ONLINE
फालना में रावणा राजपूत छात्रावास संस्थान फालना में संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा रावणा राजपूत समाज के आराध्य संत अनोप दासजी महाराज के 177 वे जन्मोत्सव पर उनकी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
प्रवक्ता सुखसिंह खंगारोत ने साध अनोप दासजी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताया कि साध अनूप दास का जन्म चैत्र शुक्ल चतुर्दशी सवंत 1905 को पाली जिले के बाँगडी गांव में हुआ था।बचपन से ही भक्ति में लीन रहते थे वह जमीन को अपनी माता समझकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की कहते थे ।शराब एवं मांस का सख्त विरोध करते हुए कहा कि शराबी विकलांग होता है इसलिए शराब जैसी वैशाख बैसाखी पर चलता है।
इस अवसर पर सुखसिंह खंगारोत, लक्ष्मण सिंह चौहान,यशपाल सिंह मांगलिया ,महेंद्र सिंह ,अशोक सिंह पवार ,विशाल ,तुषार आदि विद्यार्थी गण उपस्थित थे।


