
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मारवाड़ गोड़वाड़ की जनता मांगे फालना से वाया तखतगढ़ जालौर रेलवे सुविधाए, खबर प्रकाशित के बाद मारवाड़ गोड़वाड़ के कई नेताओ एव प्रवासियों में हलचल शुरू
तखतगढ 18 जून ;(खीमाराम मेवाडा) पिछले 23 वर्षों से फालना से वाया तखतगढ़ होकर जालोर के बीच रेल मार्ग स्वीकृति के अभाव में अटका रेल मार्ग को लेकर एक बार फिर मामले को उजागर करते हुए रेल मंत्री के गृह जिले मे दो बार सर्वे के बाद भी स्वीकृति के अभाव में 23 सालो से आटका फालना-जालोर रेल मार्ग जिले में तीन-तीन मंत्री अब जनता मांग रही फालना से जालौर रेल लाइन के समाचार पाली सिरोही ऑनलाइन पर प्रकाशित होने के बाद अब मारवाड़ गोड़वाड़ से लेकर दक्षिण भारत तक कई नेताओ एव प्रवासियों में हलचल शुरू हो गई है।
दरअसल जालौर जिले के एक परिवार में जन्मे लुम्बाराम चौधरी साधारण व्यक्ति होते हुए भी उन्होंने जालौर सिरोही लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर सांसद बने और अपने क्षेत्र के विकास के लिए तत्परता दिखाते जालौर सिरोही जिले को आजादी के बाद पहली बार रेल्वे से कनेक्ट करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी कुमार से रूबरू मुलाकात कर सरुपगंज वाया सिरोही से जालोर बागरा तक 96 किलो मीटर रेल्वे लाइन बिछाने की स्वीकृति भी जारी करवा दी है। जो जालौर सिरोही वासीयो के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। लेकिन रेल मंत्री के गृह जिले में पिछले 23 वर्षों से फालना से वाया तखतगढ़ होकर जालोर के बीच रेल मार्ग स्वीकृति के अभाव में अटका हुआ है। ऐसे में मारवाड़- गोडवाड़ क्षेत्र के लोगों को रेल मंत्री गृह जिले के होने के उपरांत भी सुविधा का लाभ अभी भी नहीं मिल पा रहा है। जबकी इसी रेल मार्ग से राजसमंद से लेकर जालौर जिले के ग्रेनाइट व्यवसायीयो एवं रोजगार के लिए बडी राहत मिल सकती है।
पाली जिले के मारवाड-गोडवाड़़ क्षेत्र केे लाखों प्रवासी दक्षिण भारत के विभिन्न नगरों में व्यवसायरत है। जिस को लेकर वर्ष 2001 में तात्कालीन रेल मंत्री लक्ष्मण बंगारू ने फालना से वाया सांडेराव, तखतगढ़ होकर आहोर से जालोर के बीच रेल मार्ग का सर्वे करवाया था। और वर्ष 2021 एवं 2020 में भी दूसरी बार सर्वे हो चुका है। तब से 8 दिन तक मामला अटका पड़ा होने से एक बार फिर पाली सिरोही ऑनलाइन न्यूज़ द्वारा विस्तार से समाचार प्रकाशित कर मारवाड़ गोड़वाड़ के प्रवासियों का ध्यान आकर्षित करवाने के बाद अब कई नेताओं एवं प्रवासियों में हलचल शुरू हो गई है।
— इनका कहना है,समय के अनुसार मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र के प्रवासियों के लिए फालना से वाया तखतगढ़ जालौर तक रेल मार्ग अति आवश्यक है। इस रेलवे लाईन का विस्तार होने से आहोर, तखतगढ़ व सुमेरपुर ही नही बल्कि शिवगज के लोगों को भी यात्रा करने में सुगम साधन मिलेगा साथ ही जालोर जिले के लोगों को फालना से भी सीधी ट्रेन मिलने का फायदा होगा। हम जल्द ही हमारी समिति द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री से मांग करेंगे
— हीराचन्द भण्डारी- अध्यक्ष, पैसेन्जर यात्री गाडी़ संघर्ष , समिति,जालोर


