
PALI SIROHI ONLINE
फालना-नवनियुक्त कांग्रेस नगर अध्यक्ष हितेश उर्फ हैप्पी मेवाडा का हुआ स्वागत
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार खुडाला फालना नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर हितेश कुमार उर्फ़ हैप्पी मेवाड़ा को नव नवनिर्वाचित अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मेवाड़ा पूर्व में NSUI व युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व युवा नगर कांग्रेस के अध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी निभा चुके है। हितेश मेवाड़ा नें इस नियुक्ति पर समर्थकों ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया।
फालना नगर कॉग्रेसध्यक्ष बनने पर प्रदेश सरपँच संघटन के अध्यक्ष पाली जिला कॉग्रेस सचिव चामुंडेरी सरपँच जसवंत राज मेवाडा ओर जिला कॉग्रेश सचिव सुरेश कुमावत नाना ने भी बधाई दी।


