
PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के फालना गांव में ग्राम सभा का हुआ आयोजन
ग्राम पंचायत फालना गांव में मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर विशेष ग्राम सभा सरपंच करण सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में व प्रभारी हिमताराम डांगी परियोजना अधिकारी लेखा जिला परिषद पाली की उपस्थिति में आयोजित की गई।
सामाजिक अंकेक्षण टीम की बी.आर.पी. कविता गोस्वामी ने मनरेगा के तहत 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक कुल 6 महीनो की अवधि में कराए गए विकास कार्यों के लिए श्रम व सामग्री के खर्च की रिपोर्ट बनाकर संपूर्ण लेखा जोखा पढ़ कर सुनाया गया व ग्राम सभा में उपस्थित ग्राम वासियों को प्रस्तुत किया गया जिसका सभी ने अनुमोदन कर सर्व समिति से प्रस्ताव पारित किया।
इस दौरान गांव विकास अधिकारी प्रवीण पुरी गोस्वामी, कनिष्ठ सहायक राजेश्वरी कवर सामाजिक अंकेक्षण टीम की सदस्य वी.आर.पी. जसोदा, ममता कुमारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गंगा मालवीय, दक्षl कवर राजपुरोहित, सहीयका हीरु मेघवाल सहित ग्रामीण महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।


