
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के फालना क्षेत्र में रविवार, 31 अगस्त को प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता महा-सम्मेलन एवं समीक्षा मीटिंग का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष प्रताप भटनागर ने अतिथियों की अगुवाई करने का साथ अतिथियो का स्वागत सत्कार किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक जितेंद्र हटवाल व मोतीलाल हीरागर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे तथा उनके साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारीयो ने सम्मेलन की शोभा बढ़ाई। प्रदेश संयोजक जितेंद्र हटवाल ने बाबा साहेब के विचारों व भीम आर्मी संस्थापक नगीना सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद के संघर्ष को बताते हुए कहा कि बहुजन समाज पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं जितेंद्र मेघवाल,इंद्र मेघवाल,कार्तिक भील आदि पर हुए अत्याचारों ओर भीम आर्मी के द्वारा न्याय के लिए किये गए संघर्ष को बताया।मोतीलाल हीरागर के संगठन में अनुशासन व संगठन के उत्थान के विषय मे बताया।
जिलाउपाध्यक्ष श्रवण सरगरा व जिला सचिव सज्जनराज डाँगी ने कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना, कार्यकर्ताओं की समीक्षा करना और समाज उत्थान के लिए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना रहा।
सम्मेलन की तैयारियों में जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार सरगरा, फालना तहसील अध्यक्ष दुदाराम परिहार, बाली तहसील अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी तत्परता से जुटे रहे।
बैठक में समाज सुधार, शिक्षा, भाईचारे, एकता और संगठन की मजबूती जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। जिले और प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने समाज में जागरूकता और संगठन की शक्ति बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कई पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे, जिनमें
ललित पवार (जिला संगठन मंत्री)ओम प्रकाश हटेला (पाली तहसील अध्यक्ष), जगदीश अंबेडकर (पाली तहसील उपाध्यक्ष), महेंद्र रानी (तहसील अध्यक्ष), फुटरमल बिरामी (जिला उपाध्यक्ष), मदनलाल (सोजत तहसील अध्यक्ष), भैराराम (तहसील अध्यक्ष मारवाड़),अशोक चौहान वाल्मीकि, भंवरलाल मीणा, सदाराम मेघवाल, तेजाराम, चेतन कुमार (महासचिव सोजत), अर्जुन कुमार कालबेलिया, विक्रम कुमार कालबेलिया, हडमान राम (रोहिट तहसील अध्यक्ष), रमेश कुमार भील (बाली तहसील सचिव), गीगाराम रोहिट, मोहनलाल (विधानसभा अध्यक्ष मारवाड़ जंक्शन) चिराग , क्रिश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे