
PALI SIROHI ONLINE
पाली- पूजा अवाना आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिले में चोरी व नकबजनी की वारदातो को गंभीरता से लेते हुये रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली निकट पर्यवेक्षण में तथा राजेश यादव आरपीएस वृताधिकारी बाली के निर्देशन में विकम सांदू नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना फालना की टीम द्वारा नकबजनी के प्रकरण में मुलजिम भंवरिया उर्फ विनोद बावरीया, सुनिल यादव व अशोक भाट को गिरफतार किया जाकर पुछताछ जारी हैं।
घटना का विवरण
मुलजिम द्वारा दिनांक 02.08.2025 की रात्रि में बंद मकानों के ताले तोड़कर मकान में रखे सोने चांदी के जेवरात व रुपये चुराकर ले जाना ।टीम द्वारा किये गये प्रयास प्रकरण के सरसब्ज हेतु थाना हाजा से टीम गठित की जाकर टीम द्वारा प्रयास कर प्रकरण हाजा में गठित टीम द्वारा भंवरिया उर्फ विनोद बावरीया, सुनिल यादव व अशोक भाट को दस्तयाब किया गया जिनसे प्रकरण हाजा में पुछताछ की गई तो नकबजनी की वारदात को अंजाम देना बताया प्रकरण हाजा व अन्य संपति संबधि अपराधों में शरीक होने बाबत् पुछताछ व अनुसंधान जारी हैं।
गिरफतारशुदा मुलजिम का नाम मुलजिम
1. भंवरिया उर्फ विनोद बावरीया, पुत्र हरजीराम उम्र 26 साल निवासी गदईपुर थाना पटौदी जिला गुडगांव हरियाणा हाल सैक्टर 18 रेवाडी थाना मॉडल टाउन रेवाडी जिला रेवाडी हरियाणा
2. सुनिल यादव पुत्र रामु जाति यादव उम्र 25 साल निवासी बावल थाना बावल जिला रेवाडी हाल सैक्टर 18 रेवाडी थाना मॉडल टाउन रेवाडी जिला रेवाडी हरियाणा व अशोक भाट पुत्र देवीया जाति भाट उम्र 28 साल गदईपुर थाना पटौदी जिला गुडगांव हरियाणा हाल सैक्टर 18 रेवाडी थाना मॉडल टाउन रेवाडी जिला रेवाडी हरियाणा
2. गठित टीम :-
1. विक्रम सांदू नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना फालना
2. दलपतसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना फालना
3. प्रकाश कानि. 1439 पुलिस थाना फालना
4. दिनेश कुमार कानि. 744 पुलिस थाना फालना
5. गौरव कुमार कानि. 1784 पुलिस थाना फालना
6. जोगेन्द्र कानि. 121 साईबर सैल पाली जिला