PALI SIROHI ONLINE
फालना-वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति फालना खुडाला के तत्वाधान में समिति के अध्यक्ष गोपालसिंह चौहान के सानिध्य में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा ललिता रमेश शाह, नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, वरिष्ठ एडवोकेट कमल श्रीमाली, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिद्धावत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हितेश मेवाड़ा, समाजसेवी अमित मेहता ,उद्योगपति हरीपाल शर्मा, रामकिशोर,गोयल, रुपाराम सुथार एवं साहित्यकार माधोसिंह इंदा के आतिथ्य में दीपावली एवं नव वर्ष स्नेह मिलन का आयोजन संपन्न हुआ।
समस्त अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति के प्रवक्ता चंपालाल भाटी एवं सह प्रवक्ता सुखसिंह खंगारोत ने बताया कि सर्वप्रथम आयोजन के दौरान संगठन मंत्री जसवंत सिंह देवड़ा द्वारा गुलाब के फूल देकर वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया गया।
माधोसिंह इंदा द्वारा वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा जिस पर नगर पालिका अध्यक्षा एवं अन्य अतिथियों ने अति शीघ्र कार्रवाई कर जमीन दिलाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में स्वदेशी वस्तुओं के आधिकाधिक उपयोग पर बल दिया गया। आयोजन में अल्पाहार की व्यवस्था के लाभार्थी गोपालसिंह चौहान एवं हरीपाल शर्मा रहे।
कार्यक्रम के दौरान सुखसिंह खंगारोत ने हास्यप्रद चुटकुले सुना कर सभी को गुदगुदाया। मंच संचालन समिति के सचिव कैलाश बी जोशी ने किया। अंत में समिति के अध्यक्ष गोपालसिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
इस अवसर पर मानसिंह देवड़ा, नैनसिंह पंवार, मांगीलाल वैष्णव, देवीसिंह गहलोत, प्रतापराम राठौड, बाबूलाल माली, उगमसिंह पंवार, चरणजीतसिंह बग्गा, सुमेरसिंह मेड़तिया, गोविंदसिंह गहलोत, अशोक वछेटा, कैप्टन नारायणसिंह चौहान, ताराचंद मालवीय, कुंदनलाल जोशी, वरदीचंद मालवीय, अर्जुनसिंह, सदाराम राठौड, गनीभाई कुरेशी, हाजी सत्तार मोहम्मद, पुखराज वैष्णव, रतनसिंह चौहान, केसाराम मेघवाल, जसराम लोंगेसा, रामपाल भटनागर, भूरसिंह गहलोत एवं सैकड़ो गण मन मान्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
