PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर में एक युवती की एडिटेड फोटो वायरल कर उससे शारीरिक संबंध बनाने और रुपए की डिमांड करने का मामला सामने आया है। आरोपी से परेशान होकर युवती ने मामला दर्ज कराया। वहीं अब तक युवती से आरोपी रुपए वसूल चुका है।
जोधपुर कमिश्नरेट के पश्चिमी जिला थाने में एक युवती ने यह मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि युवक ने पहले मुझसे दोस्ती की। इसके बाद मोबाइल पर बात करने लगा। युवक ने बातचीत के दौरान वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट ले लिए। आरोपी ने स्क्रीनशॉट को एडिट कर वायरल करने की युवती को धमकी देते हुए संबंध बनाए।
फोटो वायरल की धमकी, रुपए की डिमांड की आरोपी ने युवती को फोटो वायरल करने की बात कहकर डराया और शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह पैसे की डिमांड करने लगा। युवती ने परेशान होकर आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने बीएस की धारा 78 (2), 79, 308 और आईटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
