PALI SIROHI ONLINE
पाली-ट्रांसफर्मर चोरी के प्रयास की वारदात में पाली पुलिस की त्वरीत कार्यवाही
पुलिस थाना मारवाड जक्शन की कार्यवाही। जंवाई जल परियोजना वाटर सप्लाई पम्प हाउस जैतपुरा में दिनांक 21-22.10. 2025 की रात्रि में ट्रांसफर्मर की चोरी करने के प्रयास की वारदात का पर्दाफाश कर तीन आरोपीगण को किया गिरफतार।मुलजिमान द्वारा चौरी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप एवं तार काटने के औजार किये बरामद ।आदर्श सिधु IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि कस्बा मारवाड जक्शन में हो रही लगातार रात्री के समय में जवाई जल परियोजना वाटर सप्लाई पम्प हाउसो में हो रही ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातो को गम्भीरता से देखते हुऐ ओर अज्ञात मुलजिमान की धरपकड हेतु विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के मार्गदर्शन में जेतुसिहं आरपीएस पुलिस उपअधीक्षक सोजत के सुपरविजन में थानाधिकारी भारतसिहं रावत निपु पुलिस थाना मारवाड जक्शन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर निर्देशित किया गया। गठीत टीम द्वारा अथक प्रयास कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए कस्बा मारवाड जक्शन एवं घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज, एवं तकनिकी साक्ष्य एकत्रित किये जाकर टीम द्वारा आसूचना तंत्र, विधुत लाईन एवं ट्रांसफर्मर सम्बधी अपराध कारित करने वाले सुचीबद्ध अपराधीयो में से आरोपीगण 01. दीपक उर्फ रोहित पुत्र रेखाराम उम्र 23 साल निवासी झांकरा पुलिस थाना देवगढ राजसमन्द, 02. सुक्का उर्फ सुखदेव पुत्र श्री उदाजी उम्र 24 साल निवासी कवास का गुडा पुलिस थाना देवगढ़ राजसमन्द, 03. प्रभुलाल पुत्र ईश्वरलाल उम्र 24 साल निवासी संजाडी का बाडीया पुलिस थाना करेडा जिला भीलवाडा कुल 03 अपराधियों को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। जिनसे गहनता, तकनिकी व मनोवैज्ञानिक तरिके से पुलिस थाना मारवाड जक्शनं जिला पाली में गठीत टीम द्वारा पुछताछ कर अन्य वारदात एवं अन्य शरिक मुलजिमान के सम्बंध में अनुसंधान / पुछताछ जारी हैं।
घटनाः-दिनांक 21-22.10.2025 को प्रार्थी कर्री सत्य विनय पुत्र कर्री सत्य वरप्रसाद जाति अग्नीकुल श्रेत्रयास उम्र 24 साल निवासी राजमंदरी पुलिस राजमंदरी जिला ईस्ट गोदावरी आन्ध्रप्रदेश द्वारा लिखित रिपोर्ट इस आशय कि पेश की हमारी कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का पाली वाटर सप्लाई का काम पाली जिले में जलदाय विभाग के अंतर्गत चल रहा है। जिसका एक पंप हाउस जेतपुरा (आउवा) में भी है जिसे जेतपुरा के आसपास के गांव और मारवाड़ तहसील में पानी की सप्लाई का कार्य किया जाता है। हमारे पंप हाउस के पीछे बिजली के दो ट्रांसफार्मर 400-400 केवीए लगे हुए हैं जिससे पंप हाउस को ऑपरेट किया जाता है जिसमें से एक चालू और एक स्टैंडबाई रहता है एक के खराब होने पर दूसरा का उपयोग किया जाता है। 21 तारीख को रात में हमें हमारे ऑपरेटर से ज्ञात हुआ है की अज्ञात लोगों को पंप हाउस में देखा गया, जैसे ही टॉर्च लगाया अज्ञात लोग भाग गए फेसिंग वायर को कट किया हुआ पाया गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 213/2025 धारा 303 (2)/62 बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गठीत टीम-
1 भारतसिहं रावत निपु थानाधिकारी पुलिस थाना मारवाड जक्शन ।
- अरविन्दसिहं सउनि पुलिस थाना मारवाड जक्शन।
- नरेन्द्र कुमार मुआ 896 पुलिस थाना मारवाड जक्र्शन।
- अरुण कुमार कानि न० 960 पुलिस थाना मारवाड जक्शन।
5.रामनिवास कानि न0 301 पुलिस थाना मारवाड जक्शन। - सुनील कुमार कानि न0 1629 पुलिस थाना मारवाड जक्शन।
- नवीन कुमार कानि न0 1025 पुलिस थाना मारवाड जक्शन।
- राजेन्द्र कुमार कानि न० 621 पुलिस थाना मारवाड जक्शंन
गिरफतारशुदा मुलजिम
1-दीपक उर्फ रोहित पुत्र रेखाराम उम्र 23 साल निवासी झांकरा पुलिस थाना देवगढ राजसमन्द ।
2-सुक्का उर्फ सुखदेव पुत्र उदाजी उम्र 24 साल निवासी कवास का गुडा
पुलिस थाना देवगढ़ राजसमन्द ।
3-प्रभुलाल पुत्र श्री ईश्वरलाल उम्र 24 साल निवासी संजाडी का बाडीया पुलिस थाना करेडा जिला भीलवाडा
आमजन से अपीलः- आप से अनुरोध हैं कि ऑपरेशन “गुप्त” को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवहन, अवैध हथियार, हवाला, जुआ, सटटा, ऑनलाईन बेटिंग, बिना नम्बरी / संदिग्ध वाहन सोशल मिडिया पर हथियार सहित, डराने व धमकाने की पोस्ट, रील डालना अपराध व संदिग्ध व्यक्ति, मनचले / रोमियों ईत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाट अप्प 9251255006 नम्बर पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाऐगी। उक्त व्हाटसअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।

