
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
दुजाना गांव में ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने का किया पुरजोर विरोध।
तखतगढ 7 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर उपखंड के दुजाना ग्राम में मुख्य बस स्टैंड पूजा प्रतीक्षा लय मे बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्मार्ट मीटर के विरोध में बिजली उपभोक्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया बिजली उपभोक्ताओं में भारी रोष है बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि गुणराज मीणा ने कहा कि डिस्काम के कर्मचारी कंपनी के कर्मचारी बिना उपभोक्ताओं की सहमति से स्मार्ट मीटर लगते हैं जो नियमों के विरुद्ध में है बैठक को संबोधित करते हुए किसान कांग्रेस जिला संयोजक शंकर लाल माली ने कहां की पुराना बिजली मीटर सही है विद्युत मीटर में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है फिर भी सरकार मनमानी कर रही है जो उचित नहीं है बैठक को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सचिव डायाराम मीणा ने कहा कि स्मार्ट मीटर में तकनीकी खराबी डेटा सुरक्षा संबंधित चिन्ताए ज्यादा है
उपभोक्ताओं के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है बैठक को ग्राम सेवा सरकारी समिति अध्यक्ष कांतिलाल राजपुरोहित ने कहां की स्मार्ट मीटर में बिल ज्यादा आएगा जो उपभोक्ताओं के हित में नहीं है बैठक मैं कस्तूरा राम मीणा रामलाल व्यास सखाराम हीरागर कपूराराम मेघवाल रामलाल मेघवाल भंवरलाल माली घीसाराम प्रजापत हीराराम सुथार जीवाराम देवासी ओटाराम कुमावत राजाराम प्रजापत सहित भारी तादाद में ग्राम वासियों की उपस्थित थे दुजाना ग्राम के बिजली उपभोक्ताओं ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर राजस्थान सरकार को संयुक्त हस्ताक्षर युकक्त ज्ञापन भेज कर स्मार्ट मीटर गांव में लगाने का विरोध प्रकट किया शिर्ध डिस्काम कर्मचारियों व कंपनी के कर्मचारियों के को पाबंद करने की मांग की गांव के उपभोक्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने लिया कि डिस्काम कर्मचारी व कंपनी कर्मचारियों को गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे