PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-डूंगरपुर की दोवड़ा थाना पुलिस ने 3 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। मौज शौक के खर्चे पूरे करने के लिए तीनों बदमाश मंदिरों को निशाना बनाकर दानपेटी चुराते थे। आरोपियों ने 3 मंदिरों में चोरी की वारदातें कबूल कर ली हैं।
दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि 27 नवम्बर को खेरमाल गांव के लोगों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की जांबूखंड भैरवजी मंदिर खेरमाल में 23 नवंबर को रात के समय चोरों ने मंदिर के सीसीटीवी कैमरे ओर सेंसर तोड़ दिए थे। चोर मंदिर से दानपेटी तोड़कर दान राशि भी चुराकर ले गए थे। घटना को लेकर लोगो ने आक्रोश जताया था। लोगो ने बताया था कि एक बार पहले भी मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी।
घटना को लेकर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को आरोपियों के बारे में सुराग मिले। पुलिस ने आरोपी प्रेमलाल (20) पुत्र छगनलाल परमार निवासी पाल मांडव डूंगरा फला, सेतु (19) पुत्र अर्जुन परमार निवासी पाल मांडव डूंगरा फला ओर सुनील (20) पुत्र भ्रतभूषण परमार मीणा निवासी पाल मांडव डूंगरा को गिरफ्तार कर लिया है।
तीनों आरोपियों ने कोलखंडा के बीजाहरण माता मंदिर, खेरमाल जांबूखंड मंदिर ओर खेरमाल मीरा बाई धूणी मंदिर में चोरी की वारदातें भी कबूल कर लीं हैं। तीनों आरोपियों ने मौज शौक के खर्चे के लिए मंदिरों से दानपेटी चोरी की वारदात कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।